Get App

बैंगलोर में रैपिडो राइडर के महिला को थप्पड़ जड़ने वाले मामले में नया खुलासा, गिरफ्तार सुहास ने लगाए ये आरोप

Bengaluru News: FIR के अनुसार, राइड के दौरन सुहास ने बिना किसी ट्रैफिक नियम का पालन किए बाइक चलाना शुरू कर दिया, और जब उसने उसे बताया कि इस तरह बाइक चलाना अवैध है, तो रैपिडो ड्राइवर ने कथित तौर पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, गालियां दीं और उसे थप्पड़ मारा

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 8:23 PM
बैंगलोर में रैपिडो राइडर के महिला को थप्पड़ जड़ने वाले मामले में नया खुलासा, गिरफ्तार सुहास ने लगाए ये आरोप
रैपिडो राइडर सुहास ने आरोप लगाया कि महिला ने उसे गालियां दी थीं और बदतमीजी करते हुए उसका कॉलर पकड़ लिया था

Bengaluru News: बैंगलोर में एक रैपिडो बाइक राइडर ने एक महिला यात्री को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब ज्वेलरी की दुकान में काम करने वाली महिला ने राइड के दौरान तेज और लापरवाही से बाइक चलाने की शिकायत की। रैपिडो राइडर की पहचान सुहास के रूप में हुई है, जो फिलहाल गिरफ्तार हो गया है। अब उसने भी इस मामले पर अपना बयान देते हुए महिला पर कई आरोप लगाए है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना पिछले 13 जून को जयनगर में हुई थी। वीडियो में शुरू में दोनों बहस करते हुए दिख रहे है। रिपोर्टों के अनुसार, महिला यात्री श्रेया और राइडर सुहास के बीच लैंग्वेज बैरियर (महिला सिर्फ अंग्रेजी बोल रही थी और राइडर सिर्फ कन्नड़) की वजह से बहस बढ़ गई। दोनों के बीचस्थिति तब और बिगड़ गई जब महिला ने कथित तौर पर किराया देने और हेलमेट वापस करने से इनकार कर दिया। इस बात पर वायरल वीडियो में राइडर महिला को थप्पड़ मारते हुए दिखाई देता है, जिससे वह जमीन पर गिर जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें