Bengaluru News: बैंगलोर में एक रैपिडो बाइक राइडर ने एक महिला यात्री को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब ज्वेलरी की दुकान में काम करने वाली महिला ने राइड के दौरान तेज और लापरवाही से बाइक चलाने की शिकायत की। रैपिडो राइडर की पहचान सुहास के रूप में हुई है, जो फिलहाल गिरफ्तार हो गया है। अब उसने भी इस मामले पर अपना बयान देते हुए महिला पर कई आरोप लगाए है।