गुजरात के वलसाड के तीथल बीच रोड पर उस समय भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा जब दुनिया छोड़कर जा चुकी बहन के हाथों भाई की कलाई पर फिर राखी बांधी गई। ये नजारा इतना भावुक करने वाला था कि वहां मौजूद परिवार, दोस्त और रिश्तेदार सभी की आंखें नम कर गया। बहन को खोने के बाद भी इस बार का रक्षा बंधन मिस्त्री परिवार के लिए खास बन गया।