Odisha Officer Assaulted: ओडिशा प्रशासनिक सेवा (OAS) के वरिष्ठ अधिकारी और भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू को सोमवार (30 जून) को कुछ बदमाशों ने उनके दफ्तर से खींचकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। भुवनेश्वर नगर निगम के ऑफिस में सोमवार को अधिकारी पर हमला किए जाने के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। एक चौंकाने वाले वीडियो में लोग रत्नाकर साहू को उनके कार्यालय से घसीटते हुए और उनके चेहरे पर लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।