जम्मू-कश्मीर के पुंछ नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। जिसे भारतीय सेना ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। दरअसल, पुंछ के मेंढर में चौकी पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान को नियंत्रण रेखा (Line of Control - LoC) पर संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। इसके बाद भारतीय जवान ने फायरिंग शुरू कर दी। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जवान ने जैसे ही चुनौती दी तो आतंकी भाग खड़े हुए। इस तरह से तत्काल कार्रवाई कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।