Get App

Poonch News: पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारतीय सेना ने कर दी गोलियों की बौछार

Ceasefire Violation Poonch: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुंछ में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों को कुछ गतिविधियां देखने को मिली। जिसके बाद भारतीय सेना ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसे भारतीय सेना ने घुसपैठ करने की कोशिश को नाकाम कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 10:58 AM
Poonch News: पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारतीय सेना ने कर दी गोलियों की बौछार
Ceasefire Violation Poonch: रक्षा सूत्रों के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात संतरी ने फौरन गोलीबारी शुरू कर दी। जिससे आतंकी वापस लौट गए।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। जिसे भारतीय सेना ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। दरअसल, पुंछ के मेंढर में चौकी पर तैनात भारतीय सेना के एक जवान को नियंत्रण रेखा (Line of Control - LoC) पर संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। इसके बाद भारतीय जवान ने फायरिंग शुरू कर दी। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जवान ने जैसे ही चुनौती दी तो आतंकी भाग खड़े हुए। इस तरह से तत्काल कार्रवाई कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

यह घटना हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों को गोलियों से भून दिया गया। इसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल है। यह आतंकी हमला पर्यटकों के एक समूह में हुआ था।

आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू

इस बीच, उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। खबर है कि अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। इसी तरह बुधवार को भारतीय सेना ने बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा पार करने की आतंकवादियों की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने इस दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया। भारतीय सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दो से तीन आतंकवादियों ने उरी नाला के रास्ते घुसपैठ की कोशिश की थी। इन आतंकवादियों के पास से दो असॉल्ट राइफलें, गोला-बारूद और अन्य युद्ध संबंधी सामान भी बरामद किया गया है। इसके अलावा, पिस्तौल और गोलियों के राउंड भी बरामद किए गए हैं और एक IED भी बरामद किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें