Get App

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने गरीब लड़की का कराया कॉलेज में दाखिला! परिवार हुआ भावुक, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर जीता लोगों का दिल

Rishabh Pant News: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक ऐसा कदम उठाया जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। पंत ने कर्नाटक के एक वंचित परिवार की छात्रा की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। लड़की ने एक कॉलेज में BCA कोर्स के पहले सेमेस्टर में एडमिशन प्राप्त किया था। लेकिन उसका परिवार 40,000 रुपये की एडमिशन फीस वहन करने में असमर्थ था। लेकिन अब पंत ने उनकी मदद कर दी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 5:52 PM
Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने गरीब लड़की का कराया कॉलेज में दाखिला! परिवार हुआ भावुक, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर जीता लोगों का दिल
Rishabh Pant News: ऋषभ पंत ने ज्योति नाम की छात्रा की कॉलेज की फीस भरी

Rishabh Pant News: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कर्नाटक के बागलकोट जिले के एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्रा की पढाई में आर्थिक मदद कर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। ऋषभ पंत ने होनहार छात्रा की कॉलेज में एडमिशन कराने में मदद की है। पंत ने ज्योति कनबूर मठ नाम की छात्रा की कॉलेज की फीस भरी है। उनके इस नेक काम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। ज्योति के 12वीं क्लास में अच्छे नंबर लाए थे। वह आगे पढ़ना चाहती थी लेकिन हायर एजुकेशन की फीस भरने की हैसियत परिवार की नहीं थी।

ज्योति ने जामखंडी के बीएलडी कॉलेज में BCA कोर्स के पहले सेमेस्टर में एडमिशन मिल गया था। लेकिन पीयूसी में 85% अंक प्राप्त करने के बावजूद आर्थिक तंगी के कारण उसकी पढ़ाई करने का सपना पटरी से उतर गईं, क्योंकि उसका परिवार 40,000 रुपये की एडमिशन फीस वहन करने में असमर्थ था। इसके बाद पंत ने उनकी मदद की।

बिलागी तालुक के रबाकवी गांव की रहने वाली ज्योति ने अपने प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स (PUC) में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई की संभावनाओं को लेकर अनिश्चित थी। उसने जामखंडी स्थित बीजापुर लिंगायत शिक्षा संस्थान में कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट (BCA) में एडमिशन प्राप्त कर लिया था। हालांकि, उसके पिता कॉलेज की फीस वहन करने में असमर्थ थे।

मदद की तलाश में परिवार ने अनिल नाम के एक स्थानीय ठेकेदार से संपर्क किया, जिन्होंने बेंगलुरु में अपने क्रिकेट से जुड़े दोस्तों से संपर्क किया। संयोग से यह खबर पंत तक पहुंच गई, जिन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत कॉलेज को 40,000 रुपये की फीस का भुगतान कर दिया। ताकी ज्योति बिना किसी रुकावट के अपनी पढ़ाई जारी रख सके।

ऋषभ पंत ने तुरंत कदम उठाया और 17 जुलाई को कॉलेज के अकाउंट में सीधे 40,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए, जिससे ज्योति की पहले सेमेस्टर की फीस पूरी हो गई। इस जीवन-परिवर्तनकारी कदम से प्रभावित होकर ज्योति और कॉलेज प्रबंधन ने क्रिकेटर को एक हार्दिक आभार पत्र लिखा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें