राष्ट्रीय लोकदल (RLD) नेता अमित चौधरी की उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में संदिग्ध तौर पर कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई, जब अमित 20 मार्च को सुबह की सैर के लिए अपने घर से बाहर निकले थे। उन्होंने बताया कि सैर के बाद अमित पास के गांव हबीबपुर में अपने मामा के प्लॉट पर पहुंचे और रास्ते में खड़े हो गए।