Get App

मॉर्निंग वॉक पर निकले, सीने में हुआ दर्द और गिर पड़े, RLD नेता अमित चौधरी की हुई मौत

RLD Leader Death News: इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया, जिसमें दिखाया गया था कि वह अचानक जमीन पर गिर गए और फिर उनकी मौत हो गई। गिरने से पहले उन्होंने खुद को दीवार के सहारे टिकाने की भी कोशिश की, लेकिन कुछ ही सेकंड में वह बेहोश हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2025 पर 3:40 PM
मॉर्निंग वॉक पर निकले, सीने में हुआ दर्द और गिर पड़े, RLD नेता अमित चौधरी की हुई मौत
Viral Video: मॉर्निंग वॉक पर निकले, सीने में हुई दर्द और गिर पड़े, RLD नेता अमित चौधरी की हुई मौत

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) नेता अमित चौधरी की उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में संदिग्ध तौर पर कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई, जब अमित 20 मार्च को सुबह की सैर के लिए अपने घर से बाहर निकले थे। उन्होंने बताया कि सैर के बाद अमित पास के गांव हबीबपुर में अपने मामा के प्लॉट पर पहुंचे और रास्ते में खड़े हो गए।

इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया, जिसमें दिखाया गया था कि वह अचानक जमीन पर गिर गए और फिर उनकी मौत हो गई। गिरने से पहले उन्होंने खुद को दीवार के सहारे टिकाने की भी कोशिश की, लेकिन कुछ ही सेकंड में वह बेहोश हो गया।

पता चला है कि 28 साल के RLD नेता को इससे पहले दिल और सीने में कोई शिकायत नहीं थी। अमित RLD की खुर्जा इकाई के सचिव थे और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के करीबी सहयोगी थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें