Get App

सैम ऑल्टमैन ने निखिल कामत को दिखाई भविष्य की दुनिया, कहा-बेसिक इनकम एक सच्चाई होगी

ओपनएआई के सीईओ ने भविष्य की ऐसी तस्वीर दिखाई, जिसमें फिर से पारिवारिक मूल्यों की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि समाज में फिर से परिवार और समुदार का रोल बढ़ेगा। आर्थिक मामलों में ऐसा बदलाव दिखेगा, जैसा आधुनिक इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 5:38 PM
सैम ऑल्टमैन ने निखिल कामत को दिखाई भविष्य की दुनिया, कहा-बेसिक इनकम एक सच्चाई होगी
सैम ऑल्टमैन ने कहा कि आज नई चीजें सीखने की रफ्तार बहुत तेज है। पहले जिन चीजों को सीखने में दशकों लग जाते थे, उन्हें आज काफी कम समय में सीखना मुमकिन है।

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन का मानना है कि भविष्य में बड़े बदलाव देखने को मिलेंग। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बड़ी भूमिका होगी। बेसिक इनकम एक सच्चाई होगी। दरअसल, उन्होंने ये दिलचस्प बातें जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट में ये बातें कहीं। इसमें ज्यादातर बातचीत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उससे आने वाले बदलावों पर केंद्रित रही। दोनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। ऑल्टमैन ने कहा कि जनरल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूंजीवाद के नियम तय करेगा। उनका इशारा संपत्ति के बंटवारे से था। अभी संपत्ति के मामले में समाज में काफी असामनता है।

समाज में फिर से परिवार का महत्व बढ़ेगा

ओपनएआई (OpenAI) के सीईओ ने भविष्य की ऐसी तस्वीर दिखाई, जिसमें फिर से पारिवारिक मूल्यों की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि समाज में फिर से परिवार और समुदार का रोल बढ़ेगा। आर्थिक मामलों में ऐसा बदलाव दिखेगा, जैसा आधुनिक इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि जब वे यंग थे तब कंप्यूटर रिवल्यूशन से जिस तरह से बदलाव आ रहा था वैसा ही बदलाव आज AI की वजह से आ रहा है। लेकिन, एआई की पहुंच काफी व्यापक है।

इंडिआ एआई का दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें