Get App

Indian Railways: यात्री हो जाएं अलर्ट, इस बड़े रेलवे स्टेशन पर 20 ट्रेनें न आ रही और न ही जा रही, जानिए क्यों

Secunderabad Railway Station Train Shift: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर रीडेवलपमेंट का काम जारी है। ऐसे में रेलवे ने करीब 20 ट्रेनों को दूसरे टर्मिनल पर शिफ्ट कर दिया है। 150 साल पुराने इस रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत अपग्रेड किया जा रहा है। यहां से रोजाना करीब 2 लाख यात्री सफर करते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 11:24 AM
Indian Railways: यात्री हो जाएं अलर्ट, इस बड़े रेलवे स्टेशन पर 20 ट्रेनें न आ रही और न ही जा रही, जानिए क्यों
Secunderabad Railway Station Train Shift: हैदराबाद राज्य के निजाम ने साल 1874 में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को बनवाया था।

भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। करोड़ों यात्री रोजाना सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेन और स्टेशनों की व्यवस्था अच्छी होना जरूरी है। कई स्टेशन बहुत पुराने हो गए हैं। जहां रेलवे की ओर से नया रूप दिया जा रहा है। इस बीच दक्षिण मध्य रेलवे का सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प जारी है। ऐसे में रेलवे ने करीब 20 ट्रेनों को दूसरे टर्मिनल पर शिफ्ट कर दिया है। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत अपग्रेड किया जा रहा है। इसकी लागत करीब 720 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बता दें कि हैदराबाद राज्य के निजाम ने साल 1874 में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को बनवाया था। अब करीब 150 साल बाद केंद्र सरकार इसे अपग्रेड कर रही है। ऐसे में अब सिकंदराबाद स्टेशन को नया लुक मिलेगा। यहां एयरपोर्ट की तरह तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

20 ट्रेनों को अन्य टर्मिनल पर किया गया शिफ्ट

दक्षिण मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा है कि सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर रीडेवलपमेंट का काम जारी है। ऐसे में भीड़भाड़ को कम करने के लिए, रेलवे बोर्ड ने सिकंदराबाद स्टेशन से कई ट्रेनों को अन्य टर्मिनलों पर अस्थायी रूप से शिफ्ट करने की मंजूरी दी है। बता दें कि यहां से रोजाना करीब 2 लाख यात्री सफर करते हैं। पीक ऑवर में स्टेशन पर करीब 25,000 यात्री मौजूद रहते हैं। ऐसे में इस स्टेशन को अपग्रेड करना बेहद जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें