भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। करोड़ों यात्री रोजाना सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेन और स्टेशनों की व्यवस्था अच्छी होना जरूरी है। कई स्टेशन बहुत पुराने हो गए हैं। जहां रेलवे की ओर से नया रूप दिया जा रहा है। इस बीच दक्षिण मध्य रेलवे का सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प जारी है। ऐसे में रेलवे ने करीब 20 ट्रेनों को दूसरे टर्मिनल पर शिफ्ट कर दिया है। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत अपग्रेड किया जा रहा है। इसकी लागत करीब 720 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
