रक्षा बंधन आते ही हर बहन अपने भाई को न सिर्फ राखी बांधने की तैयारी करती है, बल्कि उसके लिए दिल से निकले कुछ खास शब्दों में अपनी भावनाएं भी भेजती है। यह पर्व केवल राखी बांधने तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें भाई-बहन के आपसी स्नेह, प्रेम, अपनापन और सुरक्षा की भावना होती है। इस दिन भेजे गए खूबसूरत संदेश भाई-बहन के रिश्ते का असली रंग दिखाते हैं। इन शुभकामनाओं में पुरानी यादें, नटखट शिकायतें, बचपन के मीठे पल और राखी के धागे जैसा अटूट विश्वास झलकता है जो इस बंधन को खास बनाता है।