Get App

Sonam Raghuvanshi Case: राजा के अंतिम संस्कार में दिखा सोनम का बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा, मां बोली- बुरी तरह रोया था मेरा बेटा, देखें वीडियो

Sonam Raghuvanshi News: मेघालय पुलिस के मुताबिक, पूर्वोत्तर के इस राज्य में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी 29 साल के राजा रघुवंशी की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम शामिल थी। उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने 9 जून को तड़के आत्मसमर्पण कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 5:16 PM
Sonam Raghuvanshi Case: राजा के अंतिम संस्कार में दिखा सोनम का बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा, मां बोली- बुरी तरह रोया था मेरा बेटा, देखें वीडियो
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है

Sonam Raghuwanshi Latest News: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी का बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा इंदौर के 29 वर्षीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी के प्रेमी को राजा का शव घर लाए जाने पर उनके पिता को सांत्वना देते देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुताबिक, वह राजा रघुवंशी की अंत्येष्टि से पहले कारोबारी के घर पहुंचे सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी को सहारा देकर संभालता नजर भी आ रहा है।

मेघालय पुलिस का कहना है कि राज्य में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम और राज शामिल थे। आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों के जरिये पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई थी ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि 25 साल सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि रात भर की छापेमारी के बाद तीन आरोपियों को इंदौर और इसके आस-पास से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों की पहचान राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत के रूप में हुई है। सोनम का मायका इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके में है। वह फर्नीचर में इस्तेमाल आने वाली सनमाइका शीट के कारोबार के पारिवारिक कंपनी से जुड़ी है। आरोपियों में शामिल कुशवाहा इसमें काम करता है।

पड़ोसी का बड़ा खुलासा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें