Get App

Sonam Raghuvanshi News: मंगलसूत्र, गाइड का बयान और एक फोन कॉल...ये हैं अहम सुराग जिससे सोनम रघुवंशी को पुलिस ने माना राजा का कातिल

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने बताया कि हमने सोनम रघुवंशी का मंगलसूत्र और अंगूठी उस सूटकेस से बरामद किया, जिसे कपल ने सोहरा के एक 'होमस्टे' में छोड़ दिया था। विवाहित महिला द्वारा इन आभूषणों को छोड़ने के कारण हमें इस मामले में उस पर संदिग्ध के रूप में नजर रखने के लिए एक सुराग मिला

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 9:37 AM
Sonam Raghuvanshi News: मंगलसूत्र, गाइड का बयान और एक फोन कॉल...ये हैं अहम सुराग जिससे सोनम रघुवंशी को पुलिस ने माना राजा का कातिल
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी से पहले ही सोनम ने राजा को मारने का प्लान बना लिया था।

Sonam Raghuvanshi Latest News: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या शुरू में एक गुमशुदगी का मामला लग रहा था। लेकिन अंतिम फोन कॉल, एक टूरिस्ट गाइड का बयान और मंगलसूत्र समेत कई अन्य अहम सुराग के जरिए पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके चार साथियों से जुड़ी एक खौफनाक हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) आई नोंगरांग ने बुधवार (11 जून) को बताया कि राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम के लापता होने से पहले कपल ने अपना सूटकेस सोहरा के एक 'होमस्टे' में छोड़ दिया था। सूटकेस में मिले मंगलसूत्र एवं अंगूठी से जांचकर्ताओं को हनीमून हत्याकांड को सुलझाने में मदद मिली।

25 साल की सोनम और 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। दोनों 23 मई को ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा स्थित नोंग्रियात गांव में एक 'होमस्टे' से निकलने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे।

राजा का शव 2 जून को मेघालय में वेइसाडोंग जलप्रपात के पास एक घाटी में मिला था। वहीं, सोनम की तलाश जारी रही। सोनम ने 9 जून की सुबह लगभग 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और राजा की हत्या के लिए कथित तौर पर भाड़े पर लिए गए तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था।

मंगलसूत्र बना अहम सुराग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें