Sonam Raghuvanshi Latest News: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या शुरू में एक गुमशुदगी का मामला लग रहा था। लेकिन अंतिम फोन कॉल, एक टूरिस्ट गाइड का बयान और मंगलसूत्र समेत कई अन्य अहम सुराग के जरिए पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके चार साथियों से जुड़ी एक खौफनाक हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) आई नोंगरांग ने बुधवार (11 जून) को बताया कि राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम के लापता होने से पहले कपल ने अपना सूटकेस सोहरा के एक 'होमस्टे' में छोड़ दिया था। सूटकेस में मिले मंगलसूत्र एवं अंगूठी से जांचकर्ताओं को हनीमून हत्याकांड को सुलझाने में मदद मिली।