वैज्ञानिकों ने एक ऐसे ग्रह पर जीवन के संकेत खोजे हैं जो हमारे सौरमंडल के बाहर है। यह खोज जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की मदद से की गई है। यह ग्रह K2-18 b नाम से जाना जाता है और यह धरती से करीब 124 लाइट ईयर दूर है। वहां वैज्ञानिकों को दो गैसें मिली हैं – डाइमेथाइल सल्फाइड (DMS) और डाइमेथाइल डिसल्फाइड (DMDS)। ये गैसें पृथ्वी पर सिर्फ बायोलॉजिकल प्रोसेस से बनती हैं, खासकर समुद्र में रहने वाले छोटे जीवों से, जैसे शैवाल।