Get App

Snake Attack Case: शख्स के बिस्तर में घुसे दो खतरनाक सांप, सुबह मौत का मंजर देख हर कोई दंग!

Surguja Snake Attack Case: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जहां दो सांपों की लड़ाई के बीच एक शख्स की जान चली गई। ज़हरीले करैत सांप ने इंसान को काट लिया और उसकी मौत हो गई। यह मामला दिखाता है कि कभी-कभी मौत अजीब हालात में भी दस्तक दे सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 10:50 AM
Snake Attack Case: शख्स के बिस्तर में घुसे दो खतरनाक सांप, सुबह मौत का मंजर देख हर कोई दंग!
Surguja Snake Attack Case: सरगुजा में दो सांपों की लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने लोगों की रूह तक कंपा दी। आमतौर पर जब दो सांप आपस में भिड़ते हैं, तो इंसानों को उससे कोई लेना-देना नहीं होता, लेकिन इस बार हालात कुछ और थे। दो सांपों की जानलेवा लड़ाई के बीच एक बेबस शख्स की जान चली गई, जिसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि नींद के आगोश में जाना उसकी आखिरी रात बन जाएगी। ये दर्दनाक हादसा ना सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि मानसून के मौसम में सांपों की सक्रियता और जमीन पर सोने की आदतों पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

जहरीला करैत और बेकसूर इंसान, दोनों की राहें ऐसे टकराईं कि नतीजा मौत में बदल गया। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रकृति की छोटी-छोटी अनदेखी भी इंसानी जीवन के लिए घातक बन सकती है। ये केवल हादसा नहीं, बल्कि एक चेतावनी है—सावधान रहने की।

मानसून में सांपों की हलचल और एक खतरनाक रात

घटना सरगुजा संभाग के पत्थलगांव के दीवानपुर गांव की है, जो जंगली क्षेत्र है। मानसून के दौरान यहां सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है। 40 वर्षीय लोचन राम मांझी रोज की तरह घर में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहे थे, तभी रात को दो सांप घर के अंदर घुस आए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें