छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने लोगों की रूह तक कंपा दी। आमतौर पर जब दो सांप आपस में भिड़ते हैं, तो इंसानों को उससे कोई लेना-देना नहीं होता, लेकिन इस बार हालात कुछ और थे। दो सांपों की जानलेवा लड़ाई के बीच एक बेबस शख्स की जान चली गई, जिसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि नींद के आगोश में जाना उसकी आखिरी रात बन जाएगी। ये दर्दनाक हादसा ना सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि मानसून के मौसम में सांपों की सक्रियता और जमीन पर सोने की आदतों पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।