गर्मियों का मौसम आने वाला है। इस दौरान बहुत से लोग गर्मी और धूप से बचने के लिए अपनी गाड़ियों की विंडो की ग्लास पर ब्लैक फिल्म लगवा लेते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें आगे चलकर भुगतना पड़ता है। और यह खामियाजा उन्हें ट्रैफिक चालान भरकर करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार में शीशे में काली फिल्म लगी हुई थी। इसके बाद शख्स पालतू कुत्ता भौंकने लगा। जिससे ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने से मना कर दिया और चेतावनी देकर छोड़ दिया।