America Strikes In Iran News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (22 जून) सुबह कहा कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इनमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान जैसे प्रमुख ठिकानें शामिल हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं। प्रमुख स्थल फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही ईरान पर बमबारी की घोषणा की उसके कुछ ही मिनटों बाद कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' अमेरिका में बंद हो गया। बताया जा रहा है कि 'ट्रुथ सोशल' पूरे अमेरिका में क्रैश हो गया है।