सोशल मीडिया पर एक से एक जुगाड़ और कारनामे का वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिन्हे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में तरह तरह के अतरंगी वीडियो नजर आते रहते हैं। कुछ तो अजब-गजब रहते हैं। आजकल इस डिजिटल युग में वैसे भी बहुत से लोगों को रील बनाने का रोग लगा रहता है। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो किसी प्लेन की तरह से कम नहीं है। वीडियो एक शख्स साइकिल चला रहा है। लेकिन देखकर लग रहा है कि वो साइकिल नहीं बल्कि प्लेन उड़ा रहा है।