Bengaluru Stadium: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत पर दुख जताया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमियों के इकट्ठा होने के बाद भगदड़ मचने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 33 घायल हुए हैं। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर RCB के बयान को शेयर कर हुए लिखा, "मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। पूरी तरह से टूट गया हूं।"