अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं तो इन दिनों आपके फीड पर Vishal Mega Mart से जुड़े मीम और रिल्स खूब देखने को मिल रहे होंगे। इन सब मीम्स का थीम एक ही है- विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड बनने के लिए मची होड़। अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर इन दिनों ये विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चला कैसे और क्यों इसके मीम और रील इतने वायरल हो रहे हैं।