Weather News, IMD Rain Alert : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत में पहले से ही तेज बारिश और लैंडस्लाइड की स्थिति बनी हुई है और आने वाले तीन दिनों में बारिश और तेज होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन सभी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिण भारत में भी केरल और माहे में तेज बारिश हो रही है। मानसून के आगमन के बाद बारिश में तेजी आई है, जिससे गर्मी से राहत मिली है।