Get App

Weather Update: कुछ राज्यों में आंधी-बारिश और बर्फबारी, तो कहीं लू का कहर, जानें अपने इलाके का हाल

Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही हवाओं के चलते कई राज्यों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो रही है, जबकि कुछ इलाकों में भीषण गर्मी जारी है। IMD ने 12 राज्यों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 2:47 PM
Weather Update: कुछ राज्यों में आंधी-बारिश और बर्फबारी, तो कहीं लू का कहर, जानें अपने इलाके का हाल
Weather Update: राज्य में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम में बदलाव जारी है।

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही हवाओं के चलते देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। जहां एक ओर कुछ दिन पहले तक कई राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी था, वहीं अब बादल, बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी।

हालांकि, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में गर्मी और बढ़ने के आसार हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते लाहौल-स्पीति की सिस्सू झील जम गई है। मौसम के इस बदलाव से कहीं राहत तो कहीं मुश्किलें बढ़ने की आशंका है।

12 राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित 12 राज्यों में गुरुवार को आंधी, बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। यहां 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, कोंकण, गोवा और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें