बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही हवाओं के चलते देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। जहां एक ओर कुछ दिन पहले तक कई राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी था, वहीं अब बादल, बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी।