देश के कई राज्यों में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में सूरज आग उगलने लगा है। मई महीने की तरह गर्मी महसूस हो रही है। इधर मौसम विभाग (IMD) ने इस हफ्ते पूरे देश में अलग-अलग मौसम पैटर्न का अनुमनान जताया है। पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है। जबकि कई उत्तरी, मध्य और पूर्वी राज्यों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। वहीं कुछ राज्यों में लू के थपेड़ें भी चल सकते हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा में लू का अलर्ट जारी किया है।