Get App

Weather Updates: पूर्वोत्तर में होगी झमाझम बारिश, दिल्ली, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में सूरज उगलेगा आग

Weather Updates: देश के कई राज्यो मं मौसम का मिजाज बदल चुका है। कहीं झमाझमा बारिश तो कहीं लू के थपेड़े चल रहे हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान से लेकर पश्चिम बंगाल तक दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 9:07 AM
Weather Updates: पूर्वोत्तर में होगी झमाझम बारिश, दिल्ली, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में सूरज उगलेगा आग
Weather Updates: देश के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है।

देश के कई राज्यों में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में सूरज आग उगलने लगा है। मई महीने की तरह गर्मी महसूस हो रही है। इधर मौसम विभाग (IMD) ने इस हफ्ते पूरे देश में अलग-अलग मौसम पैटर्न का अनुमनान जताया है। पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है। जबकि कई उत्तरी, मध्य और पूर्वी राज्यों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। वहीं कुछ राज्यों में लू के थपेड़ें भी चल सकते हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा में लू का अलर्ट जारी किया है।

देश के ज्यादातर राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान पिछले तीन साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इधर मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसकी वजह से पश्चिमी हिमालय में बारिश हो सकती है। इसका असर दिल्ली और आसपास के राज्यों में भी पड़ेगा। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की जह से हिमालय वाले भागों में 24, 25 और 26 अप्रैल के बीच बारिश हो सकती है। वहीं बिहार के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से कई उत्तरी राज्यों में हल्के बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर राज्यों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बिजली गिर सकती है। हल्की बारिश के भी आसार हैं। यह दौर एक हफ्ते तक चल सकता है। मौसम विभाग ने असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26 अप्रैल को भारी बारिश की आशंका जताई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें