कोलकाता में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है, जहां एक 24 साल की लॉ की छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में दरिंदगी हुई। यह वारदात बुधवार रात साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई। पीड़िता ने गुरुवार को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि कॉलेज के गार्डरूम में तीन लड़कों में से एक ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि दो अन्य उसे चुपचाप देखते रहे। छात्रा ने बताया कि वह एक स्टूडेंट बॉडी मीटिंग के बाद कॉलेज में थी, तभी शाम करीब 7:30 बजे तीन युवकों, जिनके नाम-‘J’, ‘M’ और ‘P’ से शुरू हैं, उन्होंने उसे घेर लिया। ‘M’ और ‘P’ ने उसे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया, जहां ‘J’ उसे बाथरूम में खींचकर ले गया और रेप की कोशिश की।
