Get App

'मैं रोई... चिल्लाई... पैर पकड़े, दो खड़े देखते रहे, एक लूटता रहा मेरी इज्जत' पश्चिम बंगाल गैंगरेप की दर्दनाक कहानी, पीड़िता की जुबानी

Kolkata Gangrape: इस अत्याचार के दौरान छात्रा को पैनिक अटैक आया। उसने सांस लेने में तकलीफ महसूस की और इनहेलर मांगा। ‘J’ ने ‘M’ और ‘P’ को अंदर बुलाया, लेकिन वे मदद करने के बजाय तमाशा देखते रहे। ‘M’ ने इनहेलर लाकर दिया, जिससे कुछ देर राहत मिली और वह भागने की कोशिश करने लगी

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 7:19 PM
'मैं रोई... चिल्लाई... पैर पकड़े, दो खड़े देखते रहे, एक लूटता रहा मेरी इज्जत' पश्चिम बंगाल गैंगरेप की दर्दनाक कहानी, पीड़िता की जुबानी
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल गैंगरेप की दर्दनाक कहानी, पीड़िता की जुबानी

कोलकाता में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है, जहां एक 24 साल की लॉ की छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में दरिंदगी हुई। यह वारदात बुधवार रात साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई। पीड़िता ने गुरुवार को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि कॉलेज के गार्डरूम में तीन लड़कों में से एक ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि दो अन्य उसे चुपचाप देखते रहे। छात्रा ने बताया कि वह एक स्टूडेंट बॉडी मीटिंग के बाद कॉलेज में थी, तभी शाम करीब 7:30 बजे तीन युवकों, जिनके नाम-‘J’, ‘M’ और ‘P’ से शुरू हैं, उन्होंने उसे घेर लिया। ‘M’ और ‘P’ ने उसे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया, जहां ‘J’ उसे बाथरूम में खींचकर ले गया और रेप की कोशिश की।

“मैं रोई... चिल्लाई... पैर पकड़े, लेकिन वो नहीं रुका”

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया, "मैंने बहुत कोशिश की, रोई, मिन्नतें की, यहां तक कि उनके पैर भी पकड़े... लेकिन वो नहीं माना।" "मैंने कहा, ‘मैं ये नहीं कर सकती, मेरा बॉयफ्रेंड है, मैं उससे प्यार करती हूं।’ लेकिन उसने नहीं सुनी।"

इस अत्याचार के दौरान छात्रा को पैनिक अटैक आया। उसने सांस लेने में तकलीफ महसूस की और इनहेलर मांगा। ‘J’ ने ‘M’ और ‘P’ को अंदर बुलाया, लेकिन वे मदद करने के बजाय तमाशा देखते रहे। ‘M’ ने इनहेलर लाकर दिया, जिससे कुछ देर राहत मिली और वह भागने की कोशिश करने लगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें