जब भी किसी युवा की उम्र 25 साल पार करती है, तो परिवार और समाज की नजरों में सबसे बड़ा सवाल बन जाता है—"शादी कब करोगे?" माता-पिता से लेकर रिश्तेदारों तक, सभी की चिंता इसी एक बात को लेकर होती है। खासकर अगर बेटा या बेटी पढ़ाई पूरी कर चुके हों और नौकरी में भी हों, तो ये सवाल और तीखा हो जाता है। लड़के-लड़कियों को हर जगह यही सुनने को मिलता है कि अब शादी की उम्र हो गई है। कई बार ये सवाल इतने बार दोहराया जाता है कि लोग झुंझलाकर जवाब देने लगते हैं—"अभी उम्र ही क्या है!" लेकिन क्या वाकई शादी की कोई तय उम्र होती है?