जंगल की दुनिया में कुछ कहानियां कभी पुरानी नहीं होतीं, और सांप-नेवले की दुश्मनी उनमें सबसे खास है। इंसानों की लड़ाई-झगड़े तो आम बात हैं, लेकिन इन दो जंगली योद्धाओं के बीच का संघर्ष किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता। ये सिर्फ शिकारी और शिकार की कहानी नहीं, बल्कि प्रकृति का बनाया हुआ ऐसा रोमांचक खेल है जिसमें दोनों की बहादुरी, फुर्ती और चालाकी साफ दिखाई देती है। जैसे ही नेवला सांप को देखता है, वो बिना डरे उस पर हमला कर देता है। उधर, सांप भी अपनी जहरीली फुफकार और तेजी से नेवले को मात देने की कोशिश करता है।