भारत में सांपों को लेकर कई तरह की कहानियां और मान्यताएं प्रचलित हैं। बचपन से ही हम सुनते आए हैं कि सांप दूध पीते हैं, और यही वजह है कि नागपंचमी जैसे त्योहारों पर लोग सांपों को दूध चढ़ाते हैं। फिल्मों और धारावाहिकों में भी अक्सर ऐसा दिखाया जाता है, जिससे ये धारणा और मजबूत हो जाती है। लेकिन क्या वाकई सांप दूध पीते हैं या ये सिर्फ एक लोककथा है? क्या वैज्ञानिक तौर पर भी ये सच साबित होता है? इन सवालों के जवाब जानना जरूरी है, क्योंकि इससे ना सिर्फ एक लंबे समय से चली आ रही मान्यता की सच्चाई सामने आएगी, बल्कि सांपों को लेकर फैले कई भ्रम भी दूर हो सकते हैं।