भारतीय मूल के दुनिया भर में मशहूर मनोरोग विशेषज्ञ टोनमॉय शर्मा (Tonmoy Sharma) $14.9 करोड़ (₹1280 करोड़) के हेल्थकेयर फ्रॉड मामले में पुलिस की हिरासत में हैं। इस भारी-भरकम फर्जीवाड़े में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में शर्मा को लॉस एंजेलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। 61 वर्षीय शर्मा कैलिफोर्निया में स्थित नशा मुक्ति उपचार नेटवर्क "सॉवरेन हेल्थ ग्रुप" के संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं। अब यह बंद हो चुका है लेकिन एक समय ऐसा था, जब पूरे अमेरिका में इसकी कई फैसिलिटी चलती थी। धोखाधड़ी के इस मामले में सोवरेन हेल्थ ग्रुप के पूर्व कैश मैनेजमेंट और अकाउंट्स पेएबल सुपरवाइजर 45वर्षीय पॉल जिन सेन खोर को भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि पॉल ने खुद को निर्दोष बताया है और अब पॉल का ट्रायल 29 जुलाई को होने वाला है। जानिए कि फर्जीवाड़ा का यह पूरा मामला क्या है और जानिए कि मनोरोग विशेषज्ञ टोनमॉय शर्मा कौन हैं?