USA vs China Tariff War: एक तरफ अमेरिका ने दुनिया के बाकी देशों को 90 दिनों तक के लिए टैरिफ में थोड़ी राहत दी है लेकिन चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 'बहुत स्मार्ट आदमी' कहा। ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि चीन के साथ किसी समझौते पर बात बन जाएगी। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी लड़ाई नई ऊंचाई पर पहुंच गई है और अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है और चीन ने अमेरका पर 84 फीसदी टैरिफ लगा दिया है।