Get App

'ISI चीफ के पद से हटाया तो मेरी पत्नी के खिलाफ हो गए जनरल मुनीर': पूर्व पीएम इमरान खान का बड़ा खुलासा

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने दावा किया कि जब मैंने प्रधानमंत्री के रूप में जनरल आसिम मुनीर को आईएसआई चीफ के पद से हटाया, तो उन्होंने इस मामले पर चर्चा करने के लिए मध्यस्थों के माध्यम से मेरी पत्नी बुशरा बीबी से संपर्क करना चाहा। लेकिन बुशरा बीबी ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया और कहा कि उनका ऐसे मामलों से कोई लेना-देना नहीं है और वह उनसे नहीं मिलेंगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 11:39 AM
'ISI चीफ के पद से हटाया तो मेरी पत्नी के खिलाफ हो गए जनरल मुनीर': पूर्व पीएम इमरान खान का बड़ा खुलासा
Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान कई मामलों में लगभग दो साल से जेल में हैं

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए जनरल आसिम मुनीर की कथित बदले की भावना का जिक्र करते हुए उन पर बड़ा आरोप लगाया है। इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की प्रतिशोधी स्वभाव के बारे में बात करते हुए कहा कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के डायरेक्टर जनरल के पद से हटाए जाने के बाद फील्ड मार्शल उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ हो गए। खान ने कहा, "जब मैंने प्रधानमंत्री के रूप में जनरल आसिम मुनीर को आईएसआई चीफ के पद से हटाया, तो उन्होंने इस मामले पर चर्चा करने के लिए मध्यस्थों के माध्यम से मेरी पत्नी बुशरा बीबी से संपर्क करना चाहा।"

इमरान खान ने X पर एक पोस्ट में कहा, "बुशरा बीबी ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया और कहा कि उनका ऐसे मामलों से कोई लेना-देना नहीं है और वह उनसे नहीं मिलेंगी। बुशरा बीबी के अन्यायपूर्ण 14 महीने के कारावास और जेल में निंदनीय अमानवीय व्यवहार के पीछे जनरल आसिम मुनीर का प्रतिशोधी स्वभाव है।" जनरल मुनीर पर और भी निशाना साधते हुए खान ने कहा, "जिस तरह से मेरी पत्नी को निजी प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया गया है, उसकी कोई तुलना नहीं है। पाकिस्तान में तानाशाही के सबसे काले दौर में भी ऐसा कभी नहीं हुआ।"

उन्होंने कहा, "उन (बुशरा बीबी) पर सहायता करने और उकसाने का आरोप लगाया गया था, एक ऐसा आरोप जिसके लिए कभी कोई सबूत पेश नहीं किया गया और उन्हें एक के बाद एक झूठे मामलों में गिरफ्तार किया जाता रहा है। वह एक नागरिक हैं, एक गृहिणी हैं जिसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है। मुझे पिछले चार सप्ताह उससे मिलने की भी अनुमति नहीं दी गई है।"

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख खान कई मामलों में लगभग दो साल से जेल में हैं। उन्होंने कहा, "जेल नियमों के अनुसार, मुझे एक जून को उनसे मिलना था, लेकिन अदालत के आदेशों का पूर्ण उल्लंघन करते हुए वह मुलाकात आयोजित करने से भी इनकार कर दिया गया।" खान ने कहा कि 9 मई, 2023 की घटनाएं, जिसमें सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया, वास्तव में 'लंदन योजना' का एक हिस्सा थीं। इसका एकमात्र उद्देश्य पाकिस्तान की सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को खत्म करना था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें