Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए जनरल आसिम मुनीर की कथित बदले की भावना का जिक्र करते हुए उन पर बड़ा आरोप लगाया है। इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की प्रतिशोधी स्वभाव के बारे में बात करते हुए कहा कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के डायरेक्टर जनरल के पद से हटाए जाने के बाद फील्ड मार्शल उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ हो गए। खान ने कहा, "जब मैंने प्रधानमंत्री के रूप में जनरल आसिम मुनीर को आईएसआई चीफ के पद से हटाया, तो उन्होंने इस मामले पर चर्चा करने के लिए मध्यस्थों के माध्यम से मेरी पत्नी बुशरा बीबी से संपर्क करना चाहा।"