Get App

Bangladesh: सेना से टकराव, अपनों से भी मनमुटाव! क्यों इस्तीफा देना चाहते मुहम्मद यूनुस, क्या बांग्लादेश में फिर मचेगा उथल-पुथल?

अब सभी के मन में एक सवाल है क्या बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मुहम्मद यूनुस इस्तीफ़ा देने वाले हैं और अगर तो ऐसा क्यों हो रहा है और क्या फिर से देश में राजनीतिक घमासन देखने को मिलेगा? यह सवाल हर कोई पूछ रहा है क्योंकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि नोबेल पुरस्कार विजेता के लिए काम करना मुश्किल होता जा रहा है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड May 23, 2025 पर 2:57 PM
Bangladesh: सेना से टकराव, अपनों से भी मनमुटाव! क्यों इस्तीफा देना चाहते मुहम्मद यूनुस, क्या बांग्लादेश में फिर मचेगा उथल-पुथल?
Bangladesh: सेना से टकराव, अपनों से भी मनमुटाव! क्यों इस्तीफा देना चाहते मुहम्मद यूनुस, क्या बांग्लादेश में फिर मचेगा उथल-पुथल?

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस इस्तीफ दे सकते हैं, क्योंकि बांग्लादेश में राजनीतिक दलों का समर्थन नहीं मिल रहा है, ऐसा कहना है नेशनल सिटिजन पार्टी की नेता नाहिद इस्लाम का। BBC बांग्ला से बात करते हुए इस्लाम ने कहा, "हम आज सुबह से ही सर (यूनुस) के इस्तीफे की खबरें सुन रहे हैं। इसलिए मैं उस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सर से मिलने गया था... उन्होंने कहा कि वे इस बारे में सोच रहे हैं। उन्हें लगता है कि स्थिति ऐसी है कि वे काम नहीं कर सकते।"

न्यूज एजेंसी AFP ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि यूनुस ने अपने मंत्रिमंडल से कहा कि अगर राजनीतिक दल उन्हें अपना पूरा समर्थन नहीं देते हैं, तो वे पद छोड़ देंगे। पद छोड़ने की उनकी धमकी, ऐसे समय आई जब एक दिन पहले ही शक्तिशाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के हजारों समर्थकों ने ढाका में रैली निकाली, जिसमें पहली बार अंतरिम सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

अब सभी के मन में एक सवाल है क्या बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मुहम्मद यूनुस इस्तीफ़ा देने वाले हैं और अगर तो ऐसा क्यों हो रहा है और क्या फिर से देश में राजनीतिक घमासन देखने को मिलेगा? यह सवाल हर कोई पूछ रहा है क्योंकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि नोबेल पुरस्कार विजेता के लिए काम करना मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि राजनीतिक दल एक आम सहमति पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

न्यूज रिपोर्ट् में कहा गया है कि गुरुवार शाम को नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के संयोजक नाहिद इस्लाम, सलाहकार महफूज आलम और आसिफ महमूद शोजिब भुइयां, सभी युनुस से मिलने और उन्हें शांत करने के लिए उनके आधिकारिक निवास जमुना पहुंचे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें