Get App

Black Monday: पूरे एशियाई मार्केट में कोहराम, हॉन्ग कॉन्ग और चीन के मार्केट में 10% की भारी गिरावट

Black Monday: ट्रेड वार की गहराती आशंकाओं के बीच दुनिया भर के मार्केट धड़ाम से गिर गए हैं। मार्केट में कितना कोहराम मचा हुआ है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग (Hong Seng) और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) करीब 10-10 फीसदी टूट गए हैं। मेनलैंड चाइना की भी स्थिति अच्छी नहीं है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 9:13 AM
Black Monday: पूरे एशियाई मार्केट में कोहराम, हॉन्ग कॉन्ग और चीन के मार्केट में 10% की भारी गिरावट
Black Monday: शेयर मार्केट की दुनिया में 19 अक्टूबर 1987 को सबसे बुरा दिन माना जाता है। उस दिन डाऊ जोन्स इंट्रा-डे में 22 फीसदी से अधिक गिर गया था।

Black Monday: ट्रेड वार की गहराती आशंकाओं के बीच दुनिया भर के मार्केट धड़ाम से गिर गए हैं। मार्केट में कितना कोहराम मचा हुआ है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग (Hong Seng) और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) करीब 10-10 फीसदी टूट गए हैं। मेनलैंड चाइना की भी स्थिति अच्छी नहीं है और यहां का CSI 300 इंडेक्स 6 फीसदी से अधिक नीचे आ गया है। जापान का निक्केई इंडेक्स करीब 7 फीसदी और सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स 7 फीसदी से अधिक टूट गया है।

अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में भी हाहाकार

इन सबकी शुरुआत जिस अमेरिका यानी अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ से हुई है, वहां भी हाहाकार मचा हुआ है और नास्डाक और एसएंडपी 500 करीब 6 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं। यूरोपीय मार्केट में भी स्थिति अच्छी नहीं है। यूके का एफटीएसई 100 इंडेक्स करीब 6 फीसदी, फ्रांस का सीएसी 40 इंडेक्स करीब 5 फीसदी और जर्मनी का डीएएक्स इंडेक्स करीब 5 फीसदी फिसल गया है।

भारतीय मार्केट की क्या है स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें