Black Monday: ट्रेड वार की गहराती आशंकाओं के बीच दुनिया भर के मार्केट धड़ाम से गिर गए हैं। मार्केट में कितना कोहराम मचा हुआ है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग (Hong Seng) और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) करीब 10-10 फीसदी टूट गए हैं। मेनलैंड चाइना की भी स्थिति अच्छी नहीं है और यहां का CSI 300 इंडेक्स 6 फीसदी से अधिक नीचे आ गया है। जापान का निक्केई इंडेक्स करीब 7 फीसदी और सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स 7 फीसदी से अधिक टूट गया है।