कनाडा में एक भारतीय नागरिक हत्या की करने की खबर सामने आई है। कनाडा में भारतीय दूतावास ने शनिवार सुबह बताया कि ओटावा के पास कनाडा के रॉकलैंड इलाके में एक भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। दूतावास के अनुसार, एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। दूतावास ने बताया कि वे पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं। बता दें कि भारत और कनाडा के बीच रिश्तों खराब हो चुके हैं। कनाडा में रहने वाले वाले चरमपंथी भारत के नागरिकों खासकर हिंदूओं के खिलाफ हिंसा मचाते रहते हैं। हाल के दिनों में भारतीयों के खिलाफ कनाडा में क्राइम में भी इजाफा हुआ है।