Get App

China's Economy Data: मार्च तिमाही में उम्मीद से तेज बढ़ी अर्थव्यवस्था, लेकिन अब इन उपाय के बिना आगे डगर कठिन

China's Economy Data: मार्च तिमाही में चीन की इकॉनमी उम्मीद से तेज स्पीड से बढ़ी लेकिन अमेरिकी टैरिफ के चलते आगे रुझान अच्छा नहीं दिख रहा है। जानिए कि मार्च तिमाही में चीन के इकॉनमी की हालत कैसी रही और आगे क्यों स्थिति फिलहाल अच्छी नहीं दिख रही है? इससे निपटने के लिए चीन के पास विकल्प क्या-क्या हैं?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 10:11 AM
China's Economy Data: मार्च तिमाही में उम्मीद से तेज बढ़ी अर्थव्यवस्था, लेकिन अब इन उपाय के बिना आगे डगर कठिन
China's Economy Data: जनवरी-मार्च 2025 में चीन की अर्थव्यवस्था 5.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी जबकि न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने इकनॉमिस्ट्स के बीच जो पोल कराया था, उसमें 5.2 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था। (File Photo- Pexels)

China's Economy Data: इस साल 2025 की पहली तिमाही में चीन की इकॉनमी उम्मीद से अधिक तेज चाल से बढ़ी है। चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने आज बुधवार को इसके आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-मार्च 2025 में चीन की अर्थव्यवस्था 5.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी जबकि न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने इकनॉमिस्ट्स के बीच जो पोल कराया था, उसमें 5.2 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था। मार्च में इंडस्ट्रियल आउटपुट सालाना आधार पर 7.7% की रफ्तार से बढ़ा जो जून 2021 के बाद से सबसे अधिक रहा तो रिटेल सेल्स की ग्रोथ 5.9% रही जो दिसंबर 2023 के बाद सबसे अधिक । इकनॉमिस्ट्स ने रिटेल सेल्स की ग्रोथ का अनुमान 4.3% लगाया था।

सोसायटी जनरल एसए की ग्रेटर चाइना इकनॉमिस्ट मिशेल लैम (Michelle Lam) ने कहा कि रिटेल सेल्स के आंकड़े सरप्राइज रहे और इससे संकेत मिल रहे हैं कि सब्सिडी काम कर रही है। वहीं इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि आंकड़े मजबूत हैं लेकिन निर्यात के मजबूत आंकड़ों से इसे समझा जा सकता है।

अब आगे ये है रुझान?

मार्च तिमाही में चीन की इकॉनमी उम्मीद से तेज स्पीड से बढ़ी लेकिन अमेरिकी टैरिफ के चलते आगे रुझान अच्छा नहीं दिख रहा है। इसकी वजह ये है कि ये आंकड़े उस समय के हैं जब अमेरिकी ने चीन पर भारी टैरिफ नहीं लगाया था। अब तो चीन के अधिकतर प्रोडक्ट्स पर 145% तक टैरिफ है जिससे चीन का निर्यात सिकुड़ सकता है और इसका एक अहम विकास इंजन प्रभावित हो सकता है। मार्च तिमाही के आंकड़े जरूर पॉजिटिव हैं लेकिन नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (NBS) ने सतर्कता के साथ अर्थव्यवस्था को अधिक समर्थन देने की जरूरत पर जोर दिया। एनबीएस ने कहा कि बाहरी माहौल लगातार अधिक जटिल और गंभीर होता जा रहा है, घरेलू मांग में बढ़ोतरी की स्पीड अपर्याप्त है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें