Get App

China Explosion: चीन के केमिकल प्लांट में भीषण विस्फोट, 230 से अधिक फायरकर्मी तैनात, देखें वीडियो

China Explosion: चीन में मंगलवार (27 मई) को एक केमिकल प्लांट के वर्कशॉप में भीषण विस्फोट हो गया। चीनी सरकारी मीडिया ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। विस्फोट के बाद मौके पर इमरजेंसी टीम पहुंच गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 27, 2025 पर 5:12 PM
China Explosion: चीन के केमिकल प्लांट में भीषण विस्फोट, 230 से अधिक फायरकर्मी तैनात, देखें वीडियो
China Explosion: घटना स्थल पर आगे बुझाने के लिए कुल 232 स्थानीय फायर कर्मियों को भेजा गया है

China Explosion News: चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत में मंगलवार (27 मई) को एक कमिकल प्लांट में भीषण विस्फोट हो गया। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, विस्फोट के बाद बचावकर्मियों के दलों को गाओमी शहर स्थित प्लांट भेजा गया है। विस्फोट की सूचना मिलने पर आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव प्रयासों में सहायता के लिए तुरंत फायर कर्मियों और डॉक्टरों सहित विशेष कर्मियों को घटना स्थल पर भेजा। घटना स्थल पर कुल 232 स्थानीय फायर कर्मियों को भेजा गया है।

वायरल वीडियो में आसमान में धुएं का घना गुबार उड़ता दिखाई दे रहा है। सरकारी अधिकारियों ने बचावकर्मियों से आग पर तुरंत काबू पाने और हताहतों की संख्या की डिटेल्स देने का आग्रह किया। कंपनी के रिकॉर्ड के अनुसार, प्लाटं कीटनाशकों तथा दवा में उपयोग किए जाने वाले केमिकल का उत्पादन करता है। इसमें 500 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। विस्फोट के कारण की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

विस्फोट इतना जोरदार था कि इसने कंपनी से तीन किलोमीटर से अधिक दूर एक गोदाम की खिड़कियों को तोड़ दिया। एक स्थानीय निवासी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि विस्फोट से उसका घर हिल गया। उसने घटनास्थल से काले धुएं का एक बड़ा गुबार उठते देखा। वह घटनास्थल से सात किलोमीटर से भी ज्यादा दूर रहता है।

इस क्षेत्र से घने काले धुएं को उठते हुए दिखाने वाली फुटेज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। चीनी न्यूज चैनल CCTV के अनुसार, घटनास्थल पर 230 से ज्यादा फायर कर्मी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि कोई घायल हुआ है या किसी की मौत हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें