China Explosion News: चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत में मंगलवार (27 मई) को एक कमिकल प्लांट में भीषण विस्फोट हो गया। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, विस्फोट के बाद बचावकर्मियों के दलों को गाओमी शहर स्थित प्लांट भेजा गया है। विस्फोट की सूचना मिलने पर आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव प्रयासों में सहायता के लिए तुरंत फायर कर्मियों और डॉक्टरों सहित विशेष कर्मियों को घटना स्थल पर भेजा। घटना स्थल पर कुल 232 स्थानीय फायर कर्मियों को भेजा गया है।