Get App

Trade War: कुछ अमेरिकी सामानों को नए टैरिफ से छूट दे सकता है चीन, बढ़ी हुई लागत कुछ इंडस्ट्रीज पर पड़ रही भारी

दुनिया की से दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं इतनी गहराई से जुड़ी हैं कि ट्रेड वॉर के बढ़ने के बाद कुछ प्रमुख इंडस्ट्रीज ठप हो गई हैं। निवेशक इस बात के संकेत की तलाश कर रहे हैं कि अमेरिका और चीन टैरिफ कम करने के लिए बातचीत करेंगे, लेकिन हालात अभी भी स्थिर दिखाई दे रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 5:39 PM
Trade War: कुछ अमेरिकी सामानों को नए टैरिफ से छूट दे सकता है चीन, बढ़ी हुई लागत कुछ इंडस्ट्रीज पर पड़ रही भारी
अमेरिका ने भी चीनी आयात पर अपने 145% टैरिफ से इलेक्ट्रॉनिक्स को बाहर रखा है।

चीन की सरकार कुछ अमेरिकी आयातों पर अपने 125% टैरिफ को सस्पेंड करने पर विचार कर रही है। ट्रेड वॉर की आर्थिक लागत चीन की कुछ इंडस्ट्रीज पर भारी पड़ रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वालों के हवाले से कहा गया है कि अधिकारियों ने मेडिकल इक्विपमेंट और ईथेन जैसे कुछ इंडस्ट्रियल केमिकल्स के लिए अतिरिक्त टैरिफ हटाने पर विचार किया है। इसके अलावा अधिकारियों ने एयक्राफ्ट लीजिंग के लिए टैरिफ माफ करने पर भी चर्चा की है।

कई एयरलाइंस की तरह चीनी एयरलाइंस भी अपने सभी प्लेन्स की मालिक नहीं हैं। कुछ एयरलाइंस जेट का इस्तेमाल करने के लिए थर्ड पार्टी कंपनियों को लीजिंग फीस का पेमेंट करती हैं। अतिरिक्त टैरिफ के साथ यह पेमेंट वित्तीय रूप से बेहद ज्यादा नुकसान करा सकता है।

अमेरिका ने भी चीनी आयात पर अपने 145% टैरिफ से इलेक्ट्रॉनिक्स को बाहर रखा है। दुनिया की से दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं इतनी गहराई से जुड़ी हैं कि ट्रेड वॉर के बढ़ने के बाद कुछ प्रमुख इंडस्ट्रीज ठप हो गई हैं। अमेरिका, चीन से कहीं ज्यादा आयात करता है।

चीन की कुछ फैक्ट्रियां ईथेन पर निर्भर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें