अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हर दांव पर चीन पलटवार कर रहा है। अमेरिका की ओर से चीन पर नए रेसिप्रोकल टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत किए जाने के बाद चीन ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ बढ़ा दिया है। चीन ने कहा है कि वह 12 अप्रैल से अमेरिकी आयात पर अपने टैरिफ को बढ़ाकर 125% करेगा। चीन पर 125 प्रतिशत के रेसिप्रोकल टैरिफ और फेंटेनाइल की सप्लाई चेन में कथित भूमिका को लेकर पहले लगाए गए 20 प्रतिशत टैरिफ को मिलाकर अमेरिकी टैरिफ का आंकड़ा 145 प्रतिशत हो गया है।