Get App

दलाई लामा के उत्तराधिकारी चुनने के ऐलान पर क्यों बिलबिलाया चीन? ड्रैगन बोला- हमारी मंजूरी के बिना नहीं

Dalai Lama Reincarnation: चीन का यह बयान दलाई लामा की उस घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका उत्तराधिकारी बनाया जाएगा और केवल उनके NGO को ही उनके उत्तराधिकारी की पहचान करने का अधिकार है - जो अगले तिब्बती बौद्ध नेता को चुनने के चीन के दावे को सीधे चुनौती देता है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 2:54 PM
दलाई लामा के उत्तराधिकारी चुनने के ऐलान पर क्यों बिलबिलाया चीन? ड्रैगन बोला- हमारी मंजूरी के बिना नहीं
दलाई लामा के उत्तराधिकारी चुनने पर क्यों बिलबिलाया चीन? (PHOTO- Meta AI)

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने अपने 90वें जन्मदिन से चार दिन पहले बुधवार को कहा कि दलाई लामा की संस्था जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने इस अनिश्चितता को विराम लगाते हुए उनका कोई उत्तराधिकारी बनाने का भी ऐलान कर दिया है। इस पर चीन मिर्ची लग गई और उसने कहा कि ऐसा हमारी मंजूरी के बिना नहीं हो सकता है। चीन ने बुधवार को कहा कि अगले दलाई लामा कौन बनाया जाएगा, ये उसकी केंद्रीय सरकार तय करेगी और यह प्रक्रिया चीन के भीतर ही होनी चाहिए।

यह बयान दलाई लामा की उस घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका उत्तराधिकारी बनाया जाएगा और केवल उनके NGO को ही उनके उत्तराधिकारी की पहचान करने का अधिकार है - जो अगले तिब्बती बौद्ध नेता को चुनने के चीन के दावे को सीधे चुनौती देता है।

21 मई, 2025 को तिब्बती भाषा में दिए गए और बुधवार को धर्मशाला में उनके कार्यालय की तरफ से जारी किए गए बयान में दलाई लामा ने कहा कि गादेन फोडरंग ट्रस्ट के पास भावी दलाई लामा को मान्यता देने का एकमात्र अधिकार है।

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, "दलाई लामा, पंचेन लामा और दूसरे महान बौद्ध हस्तियों के उत्तराधिकारी का चयन स्वर्ण कलश से लॉटरी निकालकर किया जाना चाहिए और केंद्र सरकार की ओर से ही इसे अप्रूव किया जाना चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें