तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने अपने 90वें जन्मदिन से चार दिन पहले बुधवार को कहा कि दलाई लामा की संस्था जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने इस अनिश्चितता को विराम लगाते हुए उनका कोई उत्तराधिकारी बनाने का भी ऐलान कर दिया है। इस पर चीन मिर्ची लग गई और उसने कहा कि ऐसा हमारी मंजूरी के बिना नहीं हो सकता है। चीन ने बुधवार को कहा कि अगले दलाई लामा कौन बनाया जाएगा, ये उसकी केंद्रीय सरकार तय करेगी और यह प्रक्रिया चीन के भीतर ही होनी चाहिए।