खबर है कि चीन और सऊदी अरब ने 'ऑयल फॉर गोल्ड' समझौता किया है। इसके तहत चीन ऑयल का पैसा सऊदी अरब को रेनमिनबी में चुकाएगा। ट्रेड सरप्लस होने पर सऊदी अरब उसे शंघाई गोल्ड एक्सचेंज (एसजीई) के जरिए गोल्ड में बदलेगा। खबरों में यह भी कहा गया है कि एसजीई सऊदी अरब में वॉल्ट्स बना रहा है। इससे सऊदी अरब को ट्रेड सरप्लस को गोल्ड में बदलने में आसानी होगी। अगर यह खबर सही है तो इससे ग्लोबल ट्रेड में रेनमिनबी की भूमिका बढ़ेगी। अभी इंटरनेशनल पेमेंट में रेनमिनबी का काफी कम इस्तेमाल होता है। ग्लोबल ट्रेड में इसकी हिस्सेदारी 5 फीसदी से भी कम है।