दुनिया के सबसे ताकतवर इनसान का इस कदर झूठ का सहारा लेना चौंकाता है। क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप नोबेल प्राइज के लिए जीवन के मूल्यों के साथ इतना बड़ा समझौता कर सकते हैं? क्या अब पाकिस्तान भी इस झूठ में खुलकर शामिल नहीं हो गया है? इन दोनों सवालों का जवाब 'हां' है। खबर है कि पाकिस्तान ने नोबेल प्राइज के लिए डोनाल्ड ट्रंप के नाम का प्रस्ताव भेज दिया है। पाकिस्तान ने कहा कि मई की शुरुआत में भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव को बढ़ने से रोकने में ट्रंप की भूमिका के लिए उन्हें शांति के नोबेल प्राइज से नवाजा जाना चाहिए।