ऐसी खबर आई कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बर्खास्त कर सकते हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया कि व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने यह बात कही है और ट्रंप ने मंगलवार रात कांग्रेस के रिपब्लिकन लॉमेकर्स के साथ एक मीटिंग में इस संभावित कदम पर चर्चा की। सांसदों ने इस कदम को सपोर्ट किया और ट्रंप ने पॉवेल को जल्द हटाने का संकेत दिया।