Get App

Trump Travel Ban: अफगानिस्तान और ईरान समेत इन 12 देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री बैन, डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिबंध का किया ऐलान

Trump Travel Ban: व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि यह घोषणा उन 12 देशों के नागरिकों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित और सीमित करती है, जो स्क्रीनिंग और जांच के मामले में अपर्याप्त पाए गए हैं। साथ ही जिनके अमेरिका के लिए बहुत अधिक जोखिम पैदा करने का अनुमान है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 9:18 AM
Trump Travel Ban: अफगानिस्तान और ईरान समेत इन 12 देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री बैन, डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिबंध का किया ऐलान
Trump Travel Ban: 12 के सात सात अन्य देशों पर भी सख्य यात्रा प्रतिबंध लागू किए गए हैं

Trump Travel Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया आदेश जारी कर अफगानिस्तान और ईरान समेत दुनिया के 12 देशों के यात्रियों के अमेरिका में एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके अलावा सात अन्य देशों पर भी सख्य यात्रा प्रतिबंध लागू किए गए हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए 12 देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लागू करने की घोषणा जारी की। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "यह घोषणा उन 12 देशों के नागरिकों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित और सीमित करती है, जो स्क्रीनिंग और जांच के मामले में अपर्याप्त पाए गए हैं और जिनके अमेरिका के लिए बहुत अधिक जोखिम पैदा करने का अनुमान है।"

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने सोशल मडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, "राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकियों को उन खतरनाक विदेशियों से बचाने के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं जो हमारे देश में आना चाहते हैं और हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।" रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपने शुरुआती राष्ट्रपति काल के दौरान ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध लगाए थे। हालांकि, उनके उत्तराधिकारी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2021 में इन प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया। हालांकि, ट्रंप ने दावा किया कि 2017 के बैन ने अमेरिका में हमलों को रोका था।

ओवल ऑफिस से X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "कोलोराडो के बोल्डर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने हमारे देश के लिए उन विदेशी नागरिकों के प्रवेश से उत्पन्न अत्यधिक खतरे को रेखांकित किया है, जिनकी उचित जांच नहीं की गई है।"

ट्रंप ने कहा, "हम यूरोप में जो हुआ, उसे अमेरिका में नहीं होने देंगे। हम किसी भी देश से खुले प्रवास को अनुमति नहीं दे सकते, जहां हम सुरक्षित और विश्वसनीय रूप से जांच एवं स्क्रीनिंग नहीं कर सकते। यही कारण है कि आज मैं यमन, सोमालिया, हैती, लीबिया और कई अन्य देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने वाले एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहा हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें