Trump Travel Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया आदेश जारी कर अफगानिस्तान और ईरान समेत दुनिया के 12 देशों के यात्रियों के अमेरिका में एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके अलावा सात अन्य देशों पर भी सख्य यात्रा प्रतिबंध लागू किए गए हैं। व्हाइट हाउस के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए 12 देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लागू करने की घोषणा जारी की। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "यह घोषणा उन 12 देशों के नागरिकों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित और सीमित करती है, जो स्क्रीनिंग और जांच के मामले में अपर्याप्त पाए गए हैं और जिनके अमेरिका के लिए बहुत अधिक जोखिम पैदा करने का अनुमान है।"