अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाइयों और चिप पर टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका मतलब है कि अमेरिका को दवाइयां और सेमीकंडक्टर एक्सपोर्ट करने वाली दुनियाभर की कंनियों के लिए मुसीबत बढ़ने जा रही है। हालांकि, अभी इसमें समय लगेगा, क्योंकि ट्रंप सरकार ने इस बारे में लोगों से राय मांगी है। इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने दुनिया के करीब 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। लेकिन, दवाओं और चिप को इसके दायरे से बाहर रखा गया था।