Get App

Trump Tariff News: डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं और चिप पर टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू की, यूएस ड्रग इंडस्ट्री ने जताई गंभीर चिंता

Trump Tariff News: अमेरिका इंपोर्टेड चिप पर काफी ज्यादा निर्भर है। अमेरिका सबसे ज्यादा चिप ताइवान से आयात करता है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी चिप के इंपोर्ट को हतोत्साहित करने की कोशिश की थी। उन्होंने अमेरिका में चिप का उत्पादन बढ़ाने के लिए चिप कंपनियों को अरबों डॉलर की सहायता की पेशकश की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 12:48 PM
Trump Tariff News: डोनाल्ड ट्रंप ने दवाओं और चिप पर टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू की, यूएस ड्रग इंडस्ट्री ने जताई गंभीर चिंता
अमेरिकी ड्रग इंडस्ट्री का मानना है कि टैरिफ से अमेरिका में दवाओं की कमी पैदा हो सकती है, जिससे आम लोगों के इलाज में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाइयों और चिप पर टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका मतलब है कि अमेरिका को दवाइयां और सेमीकंडक्टर एक्सपोर्ट करने वाली दुनियाभर की कंनियों के लिए मुसीबत बढ़ने जा रही है। हालांकि, अभी इसमें समय लगेगा, क्योंकि ट्रंप सरकार ने इस बारे में लोगों से राय मांगी है। इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने दुनिया के करीब 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। लेकिन, दवाओं और चिप को इसके दायरे से बाहर रखा गया था।

सेमीकंडक्टर के आयात पर टैरिफ

Donald Trump ने 9 अप्रैल को 70 से ज्यादा देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए टालने का ऐलान किया। इसमें वे देश शामिल हैं, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी गुड्स पर टैरिफ नहीं लगाया था। ऐसे देशों में इंडिया भी शामिल है। ट्रंप ने 13 अप्रैल को कहा कि वह अगले हफ्ते इंपोर्टेड सेमीकंडक्टर पर टैरिफ का ऐलान करेंगे। हालांकि, उन्होंने इस सेक्टर की कुछ कंपनियों को राहत देने की इच्छा जताई थी।

इंपोर्टेड चिप पर ज्यादा निर्भरता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें