Get App

Myanmar-Thailand Earthquake: म्यांमार-थाईलैंड, भारत समेत इन 5 देशों में कांपी धरती, एक के बाद आए भूकंप के झटके

Myanmar-Thailand Earthquake News : म्यांमार और थाईलैंड की धरती भूकंप के तेज झटकों से हिल गईं हैं। दोनों ही देशों में भूकंप के कारण हड़कंप मचा हुआ है। खासतौर पर म्यांमार में भूंकप के बाद भारी तबाही देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2025 पर 4:25 PM
Myanmar-Thailand Earthquake: म्यांमार-थाईलैंड, भारत समेत इन 5 देशों में कांपी धरती, एक के बाद आए भूकंप के झटके
म्यांमार के बाद थाईलैंड, बांग्लादेश, भारत और चीन में भी भूकंप से धरती हिली

म्यांमार में शुक्रवार दोपहर 12 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। म्यांमार के बाद थाईलैंड, बांग्लादेश, भारत और चीन में भी भूकंप से धरती हिली लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान म्यांमार और थाईलैंड में हुआ। भारी तबाही के बीच थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बैंकॉक में इमरजेंसी लगा दी है।वहीं म्यांमार और थाईलैंड के बाद पूर्वोत्तर भारत के राज्य मेघालय (Meghalaya) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स में आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर 4.4 था। हालांकि, भारत में अभी तक इससे किसी भी तरह के नुकसान या जान-माल की क्षति की खबरें सामने नहीं आई हैं।

चीन और बांग्लादेश में भी आया भूंकप

चीन में भी 28 मार्च को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप चीन के दक्षिण-पश्चिम युन्नान प्रांत में आया था। इसकी जानकारी बीजिंग की भूकंप एजेंसी द्वारा साझा की गई. इस भूकंप की तीव्रता 7.9 मापी गई है। वहीं बांग्लादेश की राजधानी ढाका और चटगांव समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। बांग्लादेश मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बांग्लादेश सीमा के पास म्यांमा के मांडले में था।

एक के बाद एक आए भूंकप के झटके 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें