हाल ही में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर एक डिजिटल बिलबोर्ड का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ट्रक पर लगे स्क्रीन पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरेआम आलोचना की गई थी। यह बिलबोर्ड जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों की तरफ से लगाया गया था। बिलबोर्ड में हाल ही में फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट हुए असीम मुनीर को "झूठा" और "धोखेबाज मार्शल" बताया गया है। साथ ही राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को उनके "दो बदमाश" बताया गया है।
