Get App

'फ्रॉड मार्शल और उसके बदमाश' न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लगे पाकिस्तानी जनरल असीम मुनीर और PM शहबाज शरीफ के बिलबोर्ड

Pakistan: बिलबोर्ड में मुनीर को "फेल" और "धोखेबाज मार्शल" भी कहा गया है, और देश में सर्वोच्च सैन्य पद पर उनके हाल ही में हुए प्रमोशन का मजाक उड़ाया गया है। इसमें शरीफ और जरदारी के साथ मुनीर की तस्वीर भी दिकाई गई है, जिसमें लिखा है, "धोखेबाज और उसके दो बदमाश: आसिफ अली जरदारी और शहबाज शरीफ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 8:16 PM
'फ्रॉड मार्शल और उसके बदमाश' न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लगे पाकिस्तानी जनरल असीम मुनीर और PM शहबाज शरीफ के बिलबोर्ड
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लगे पाकिस्तानी जनरल असीम मुनीर और PM शहबाज शरीफ के बिलबोर्ड

हाल ही में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर एक डिजिटल बिलबोर्ड का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ट्रक पर लगे स्क्रीन पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरेआम आलोचना की गई थी। यह बिलबोर्ड जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों की तरफ से लगाया गया था। बिलबोर्ड में हाल ही में फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट हुए असीम मुनीर को "झूठा" और "धोखेबाज मार्शल" बताया गया है। साथ ही राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को उनके "दो बदमाश" बताया गया है।

एक कैप्शन में लिखा था, "झूठा। आप भी पॉलीग्राफ टेस्ट क्यों नहीं कराते।" यह कैप्शन शरीफ सरकार की ओर से इमरान खान को लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए मजबूर करने के बार-बार किए गए प्रयासों की ओर इशारा करता है।

बिलबोर्ड में मुनीर को "फेल" और "धोखेबाज मार्शल" भी कहा गया है, और देश में सर्वोच्च सैन्य पद पर उनके हाल ही में हुए प्रमोशन का मजाक उड़ाया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें