Get App

Arizona: अमेरिका के एरिजोना में 'हबूब' तूफान का कहर, पूरे शहर की बिजली हुई गुल, सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी

Haboob Storm: हबूब एक खास तरह का धूल तूफान है, जो आमतौर पर रेगिस्तानी इलाकों, जैसे कि एरिजोना, पश्चिम एशिया और सहारा रेगिस्तान में मानसून के मौसम के दौरान आते है। ये तूफान हजारों फीट ऊंची धूल की दीवारें बनाते है और विजिबिलिटी को पूरी तरह खत्म कर देते है

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 4:23 PM
Arizona: अमेरिका के एरिजोना में 'हबूब' तूफान का कहर, पूरे शहर की बिजली हुई गुल, सड़कों पर जीरो विजिबिलिटी
वायरल वीडियो में धूल का एक विशाल गुबार आसमान को पूरी तरह से ढकता दिख रहा है

Haboob Storm: अमेरिका के एरिजोना शहर में मंगलवार को एक भीषण धूल भरी आंधी ने मारिकोपा काउंटी में तबाही मचा दी। इस तूफान को स्थानीय भाषा में 'हबूब' कहा जाता है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने इस खतरनाक आंधी के लिए कई इलाकों में अलर्ट जारी किया, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग खत्म हो गई और हजारों घरों की बिजली गुल हो गई।

कब शुरू हुआ 'हबूब' का कहर?

सैन टैन वैली इलाके से इस तूफान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें धूल का एक विशाल गुबार आसमान को पूरी तरह से ढकता दिख रहा है। यह तूफान सोमवार को शाम करीब 4:30 बजे फीनिक्स वैली और पास के पिनाल काउंटी में शुरू हुआ। NWS ने इन इलाकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी थी।

सांस लेना हुआ मुश्किल, सड़कों पर थम गई जिंदगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें