Haboob Storm: अमेरिका के एरिजोना शहर में मंगलवार को एक भीषण धूल भरी आंधी ने मारिकोपा काउंटी में तबाही मचा दी। इस तूफान को स्थानीय भाषा में 'हबूब' कहा जाता है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने इस खतरनाक आंधी के लिए कई इलाकों में अलर्ट जारी किया, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग खत्म हो गई और हजारों घरों की बिजली गुल हो गई।