अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। अब यह अदातल की चौखट पर पहुंच गई है। दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने बताया कि उसने ट्रप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिससे इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी और रिपब्लिकन नेता के बीच की लड़ाई तेज हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड को मिलने वाली फेडरल फंडिग (यानी जो पैसा ट्रंप प्रशासन भेज रहा है) पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में होने वाली तमाम एक्टिविटी पर बाहरी राजनीतिक सुपरविजन लागू करने की मांग की है।