Get App

Harvard University: डोनाल्ड ट्रंप और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की लड़ाई कोर्ट में पहुंची, ट्रंप प्रशासन ने रोकी थी फंडिंग

Harvard University Funding: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका की ही नहीं, बल्कि दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक है। यहां पढ़ने के लिए दुनिया के कोने-कोने से छात्र आते हैं। हालांकि, इन दिनों हार्वर्ड को ट्रंप सरकार के सामने कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उसकी फंडिंग रोकी जा रही है। ऐसे में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा ठोक दिया है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 8:40 AM
Harvard University: डोनाल्ड ट्रंप और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की लड़ाई कोर्ट में पहुंची, ट्रंप प्रशासन ने रोकी थी फंडिंग
Harvard University Funding: हार्वर्ड का कहना है कि ट्रंप प्रशासन ने यूनिवर्सिटी पर कई तरह की मांगे थोप दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। अब यह अदातल की चौखट पर पहुंच गई है। दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने बताया कि उसने ट्रप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिससे इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी और रिपब्लिकन नेता के बीच की लड़ाई तेज हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड को मिलने वाली फेडरल फंडिग (यानी जो पैसा ट्रंप प्रशासन भेज रहा है) पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में होने वाली तमाम एक्टिविटी पर बाहरी राजनीतिक सुपरविजन लागू करने की मांग की है।

ट्रंप सरकार ने हार्वर्ड, कोलंबिया और अन्य यूनिवर्सिटी की सरकारी फंडिंग रोकी है। इसकी वजह ये है कि इन यूनिवर्सिटीज ने अपने यहां फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों पर रोक नहीं लगाई। सरकार का कहना है कि यूनिवर्सिटीज अपने कैंपस में यहूदी विरोधी भावनाओं को कंट्रोल करने में पूरी तरह से फेल रही है। इजरायल के गाजा पर हमले के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में अमेरिकी यूनिवर्सिटीज में प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। सरकार से मांग की गई थी कि इजरायल को समर्थन देने से इनकार कर दिया जाए।

जानिए क्या है पूरा मामला

11 अप्रैल को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को ट्रंप प्रशासन की ओर से एक पत्र लिखा गया था। जिसमें यूनिवर्सिटी में व्यापक सरकारी और नेतृत्व सुधारों और प्रवेश नीतियों में बदलाव की मांग की गई थी। इसमें यूनिवर्सिटी से परिसर में विविधता के बारे में विचारों की जांच करने और कुछ छात्र क्लबों को मान्यता देना बंद करने की भी मांग की गई थी। ऐसे में हार्वर्ड के अध्यक्ष एलन गार्बर ने कहा कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी मांगों के आगे नहीं झुकेगा। इसके कुछ ही घंटों बाद ट्रंप सरकार ने संघीय निधि में अरबों डॉलर की फंडिंग पर रोक लगा दी। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रंप प्रशासन की ओर से फंडिंग रोकने के फैसले को अवैध और असंवैधानिक करार देने की मांग की है। हार्वर्ड का दावा है कि यह कार्रवाई विश्वविद्यालय की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कमजोर करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें