India-America Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भरोसा जताया है कि भारत और अमेरिका जल्द ही एक ट्रेड डील को अंतिम रूप दे देंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस डील में बहुत कम टैरिफ शामिल होंगे। इससे दोनों देशों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनने में मदद मिलेगी। बता दे कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर डिटेल्स बातचीत मंगलवार (1 जुलाई) को छठे दिन भी जारी रही। इसके साथ वार्ता एक महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गई है। भारत अपने उत्पादों के लिए अधिक बाजार पहुंच की मांग कर रहा है। भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान काफी महत्वपूर्ण है।