Get App

US के लिए भारत में नहीं बनने चाहिए iPhone, नहीं तो देना होगा 25% टैरिफ: ट्रंप ने Apple को दे डाली धमकी

iPhone Manufacturing: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले ही Apple के CEO टिम कुक को सीधे तौर पर यह अपेक्षा बता दी थी और चेतावनी दी थी। अभी Apple अमेरिका में स्मार्टफोन का उत्पादन नहीं करती है, अधिकांश iPhone चीन में बनते हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 23, 2025 पर 8:18 PM
US के लिए भारत में नहीं बनने चाहिए iPhone, नहीं तो देना होगा 25% टैरिफ: ट्रंप ने Apple को दे डाली धमकी
ट्रंप का कहना है कि उन्होंने बहुत पहले ही टिम कुक को चेतावनी दे दी थी।

भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर कड़ी और खरी-खरी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिर से iPhone मेकर एपल पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhone की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में ही होनी चाहिए, भारत या किसी अन्य देश में नहीं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले ही एपल के सीईओ टिम कुक को सीधे तौर पर यह अपेक्षा बता दी थी और चेतावनी दी थी कि अगर एपल इसका पालन करने में नाकाम रहती है तो कंपनी पर कम से कम 25% टैरिफ लगाया जाना चाहिए।

ट्रंप ने इस बारे में ट्रुथ सोशल पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा, "मैंने बहुत पहले ही एपल के टिम कुक को बता दिया था कि मैं उम्मीद करता हूं कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके iPhone की मैन्युफैक्चरिंग संयुक्त राज्य अमेरिका में ही की जाएगी, न कि भारत में या कहीं और। अगर ऐसा नहीं है, तो एपल को अमेरिका को कम से कम 25% टैरिफ का भुगतान करना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें