भारत में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर कड़ी और खरी-खरी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिर से iPhone मेकर एपल पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhone की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में ही होनी चाहिए, भारत या किसी अन्य देश में नहीं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पहले ही एपल के सीईओ टिम कुक को सीधे तौर पर यह अपेक्षा बता दी थी और चेतावनी दी थी कि अगर एपल इसका पालन करने में नाकाम रहती है तो कंपनी पर कम से कम 25% टैरिफ लगाया जाना चाहिए।