Iran-Israel War News: अमेरिका के बाद अब इजरायल की तरफ से ईरान के फोर्डो में स्थित अंडरग्राउंड न्यूक्लियर साइट पर सोमवार (23 जून) को फिर से हमला किया गया। इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर दी। साथ ही ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा ईरानी परमाणु स्थलों पर बड़े पैमाने पर किए गए हमलों के मद्देनजर अब उसकी सेना को अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने की खुली छूट मिल गई है। रविवार को ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर हमलों के साथ अमेरिका ने खुद को इजरायल के युद्ध में शामिल कर लिया। इससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंकाएं पैदा हो गई हैं।