Get App

ट्रंप के 'झूठ' का बम फूटा! ईरान के न्यूक्लियर ठिकाने ज्यों के त्यों, US के हमलों में नहीं हुआ ज्यादा नुकसान, इंटेल रिपोर्ट से खुली पोल?

DIA की रिपोर्ट अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड की तरफ से हमले के बाद किए गए बैटल डैमेज असेसमेंट पर आधारित है। हालांकि, अभी भी यह आंकलन जारी है और इसमें भविष्य में बदलाव हो सकते हैं। लेकिन यह रिपोर्ट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के दावों से मेल नहीं खाती। दोनों नेताओं ने दावा किया था कि ईरान की परमाणु क्षमताएं पूरी तरह "नेस्तनाबूद" कर दी गई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 3:58 PM
ट्रंप के 'झूठ' का बम फूटा! ईरान के न्यूक्लियर ठिकाने ज्यों के त्यों, US के हमलों में नहीं हुआ ज्यादा नुकसान, इंटेल रिपोर्ट से खुली पोल?
ट्रंप के 'झूठ' का बम फूटा! ईरान के न्यूक्लियर ठिकाने ज्यों के त्यों

पिछले हफ्ते अमेरिका ने ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमला किया था। लेकिन अब अमेरिकी खुफिया एजेंसी डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) की शुरुआती रिपोर्ट कहती है कि इन हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, बल्कि उसे केवल कुछ महीनों के लिए पीछे धकेला जा सका है। यह रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हुई थी, लेकिन CNN ने सात अलग-अलग सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट ये जानकारी दी है।

DIA की रिपोर्ट अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड की तरफ से हमले के बाद किए गए बैटल डैमेज असेसमेंट पर आधारित है। हालांकि, अभी भी यह आंकलन जारी है और इसमें भविष्य में बदलाव हो सकते हैं।

लेकिन यह रिपोर्ट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के दावों से मेल नहीं खाती। दोनों नेताओं ने दावा किया था कि ईरान की परमाणु क्षमताएं पूरी तरह "नेस्तनाबूद" कर दी गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, ईरान के पास पहले से मौजूद एनरिच्ड यूरेनियम को अमेरिका के हमले से पहले ही दूसरी जगहों पर भेज दिया गया था और वहां की सेंट्रीफ्यूज मशीनें भी ज्यादातर सलामत हैं। ऐसे में DIA का मानना है कि इन हमलों से ईरान को कुछ महीनों की देरी ही हुई होगी, लेकिन न्यूक्लियर प्रोग्राम पूरी तरह खत्म नहीं हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें