पिछले हफ्ते अमेरिका ने ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमला किया था। लेकिन अब अमेरिकी खुफिया एजेंसी डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) की शुरुआती रिपोर्ट कहती है कि इन हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, बल्कि उसे केवल कुछ महीनों के लिए पीछे धकेला जा सका है। यह रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हुई थी, लेकिन CNN ने सात अलग-अलग सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट ये जानकारी दी है।