Get App

Iran VS Israel : ईरान पर अमेरिकी हमला एक खतरनाक मोड़, युद्ध के दलदल में जा रहे हम, अब डिप्लोमेसी ही आखिरी उम्मीद!

Iran Israel War : ईरान थमने को तैयार नहीं है। ईरानी संसद ने हॉर्मुज की खाड़ी को बंद करने पर अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी आखिरी फैसला ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को लेना है। इधर ईरान ने अमेरिका को धमकी दे दी है। ईरान ने अमेरिकी हमले को ईरान की पवित्र जमीन का उल्लंघन बताया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 5:10 PM
Iran VS Israel : ईरान पर अमेरिकी हमला एक खतरनाक मोड़, युद्ध के दलदल में जा रहे हम, अब डिप्लोमेसी ही आखिरी उम्मीद!
Iran Israel War : फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने संयम बरतने की अपील की है। खाड़ी देशों में सैन्य अलर्ट बढ़ा दिया गया है,अमेरिकी ठिकानों की सुरक्षा भी सख्त हो गई है

Iran Israel War : इजरायल और ईरान के युद्ध में अमेरिका की सीधी एंट्री हो गई है। रविवार को अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। बंकर बस्टर बम से ईरान के परमाणु ठिकानों फोर्दो, नतांज और इस्फाहान पर हमला किया। 15 टन की वजन वाले इस बम का इस्तेमाल पहली बार अमेरिका ने किया है। इसके बाद अमेरिका ने कहा कि ईरान को सीजफायर के लिए आगे आना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ईरान में तख्ता पलट जरूरी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ पर पोस्ट करके कहा कि अगर मौजूदा शासन ईरान को महान बनाने में असमर्थ है तो इसका तख्तापलट करके ईरान में नई रिजीम की स्थापना होनी चाहिए। ट्रंप ने ईरान को लेकर मेक ईरान ग्रेट अगेन का पोस्ट भी किया।

इधर ईरान भी थमने को तैयार नहीं, ट्रंप को कहा गैम्बलर

इधर ईरान भी थमने को तैयार नहीं है। ईरानी संसद ने हॉर्मुज की खाड़ी को बंद करने पर अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी आखिरी फैसला ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को लेना है। इधर ईरान ने अमेरिका को धमकी दे दी है। ईरान ने अमेरिकी हमले को ईरान की पवित्र जमीन का उल्लंघन बताया है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) के प्रवक्ता इब्राहिम ज़ोल्फ़ग़री ने कहा है कि "मिस्टर ट्रंप, गैम्बलर! आप ये युद्ध शुरू कर सकते हैं लेकिन इसे ख़त्म हम करेंगे।"

ईरान के कमांडर इन चीफ़ अमीर हातमी का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें उन्होंने कहा कि जब भी अमेरिका ने अतीत में ईरान के ख़िलाफ़ 'अपराध' किए हैं, उसे 'कड़ा जवाब' मिला है और इस बार भी वही होगा। इधर अरब की खाड़ी में ईरान की नेवी उतर गई है। ईरानी नेवी के युद्धपोत,मिसाइल लॉन्चर और ड्रोन तैनात हो चुके हैं। किसी भी वक्त जंगी मिशन का आदेश जारी किया जा सकता है। वहीं ईरान ने कहा है कि नुकसानों के बाद भी उसका यूरेनियम एनरिचमेंट का काम जारी रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें