Iran Israel War : इजरायल और ईरान के युद्ध में अमेरिका की सीधी एंट्री हो गई है। रविवार को अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। बंकर बस्टर बम से ईरान के परमाणु ठिकानों फोर्दो, नतांज और इस्फाहान पर हमला किया। 15 टन की वजन वाले इस बम का इस्तेमाल पहली बार अमेरिका ने किया है। इसके बाद अमेरिका ने कहा कि ईरान को सीजफायर के लिए आगे आना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ईरान में तख्ता पलट जरूरी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ पर पोस्ट करके कहा कि अगर मौजूदा शासन ईरान को महान बनाने में असमर्थ है तो इसका तख्तापलट करके ईरान में नई रिजीम की स्थापना होनी चाहिए। ट्रंप ने ईरान को लेकर मेक ईरान ग्रेट अगेन का पोस्ट भी किया।